मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गर्मी की 45 दिनों की छुट्टियों के बाद मंगलवार से स्कूल, कॉलेज परिसर गुलजार हो जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में पहले दिन नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को उत्सवी माहौल में स्वागत किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय अपने-अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर चुका है। सुबह नौनिहालों के विद्यालय परिसर में कदम रखते ही उनका पूरी शानो-शौकत के साथ स्वागत किया जाएगा। माला-फूल के लिए स्कूल प्रधानाध्यापक अपने निकट के मालियों को गेंदा,गुलाब,गुलचांदी के फूलों की मालाओं के आर्डर भी दे दिए है। साथ ही पूजन के थाल,चंदन,रोली आदि की व्यवस्था कर ली गई है। यही नहीं विद्यालय के प्रवेश द्वार पर उत्साह और उमंग के प्रतीक रंगोली भी बनाए जाएंगे। कुछ विद्यालयों ने अपने स्तर से बैंडबाजे की भी व्यवस्था की है। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के पहली ब...