बागपत, अक्टूबर 7 -- रामायण के रचयिता महृषि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सोमवार को बिनौली गांव में लोगों ने उनकी बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। बिनौली में बड़ौत मेरठ मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ गुलवीर धामा ने फीता काटकर और मास्टर अमित धामा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा में भगवान शंकर, शिव पार्वती नृत्य, देशभक्ति की झांकी, महृषि वाल्मीकि की झांकी और सुप्रसिद्ध बैंड आकर्षण का केंद्र बने। शोभायात्रा महिलाएं अपने शीश पर कलश लेकर मेन बाजार से होकर पूरे गांव का भृमण कर वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई। जहां लोगों ने पूजा अर्चना कर महृषि के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। शोभयात्रा में प्रधान उपेंद्र धामा, गगन धामा, चौधरी सतीश वाल्मीकि, मोहर सिंह, प्रहलाद, मैजू, सेंसरपाल, बशपाल, रामकिशन...