हापुड़, अप्रैल 9 -- सिंभावली,सवाददाता। धूमधाम के साथ निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा का रास्तों में खड़ी महिला बच्चों समेत हजारों की भीड़ ने जयकारों के बीच पुष्पवर्षा से जोरदार ढंग में अभिनंदन किया। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के माजरे ब्रह्मगढ़ी में मंगलवार को श्री खाटू श्याम महाराज के प्रथम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम भक्तों द्वारा बैंड बाजे, डीजे समेत विभिन्न झांकियों के साथ निशान यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ शिव मंदिर से ग्राम विकास विकास अधिकारी अवनीश कुमार और राजीव कश्यप द्वारा संयुक्त रूप में झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य रास्तों से होते हुए मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई निशान यात्रा का रास्तों में खड़ी भक्तों की भीड़ ने पुष्वर्षा से जोरदार अभिनंदन किया। निशान यात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन ...