बागपत, फरवरी 7 -- इदरीशपुर गांव के राम शिव मंदिर में गुरुवार को राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापना पर महिलाओं ने मनमोहक आकर्षक झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ शौभा यात्रा निकाली गई। इदरीशपुर गांव में स्थित राम शिव मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो मनमोहक झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ मंदिर से शुरू होकर बाईपास से होते हुए गांव की गलियों से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंची। पंडित राम लखन शास्त्री ने मूर्तियों की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र कुमार, हरिओम, राजीव, रामपाल,चक्रपाणि शर्मा,अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...