बिजनौर, अप्रैल 13 -- बालाजी सेवा मंडल द्वारा हनुमान जन्मोउत्सव के पावन अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से मशहूर बैंड व ढोल तासों से धार्मिक धुनों पर बालाजी के भक्तों ने नगर की मुख्य सड़कों पर नाचते थिरकते डोले सहित झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली। श्री बालाजी की शोभा यात्रा स्टेशन रोड से शुरू हुई। शोभा यात्रा में सबसे आगे ढोल व नासिक के तासे, जानसठ का मशहूर पवन बैंड धार्मिक भजन गाता चल रहा था जिसकी धुन पर बालाजी के भक्त खूब थिरक व नाच रहे थे। पीछे अयोध्या के रामलला व बाहुबली हनुमान की मनोहरी झांकी व डोले में गुरु गद्दीधारी सचिन अग्रवाल विरामन थे डोले से दर्शकों को प्रशाद वितरण किया जा रहा था। सभी झाकियां लोगों के मन को भा रही थी। शोभा यात्रा अंबेडकर पार्क, गांधी पार्क, मंडी मौलगंज, लोहारी सराय, बाजार मझलेट से होते हुए श्री मुक्तेश्वर न...