रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। आम जनता हेल्प लाइन की ओर से शादी समारोह में हो रही फिजूलखर्ची रोकने और गैर शरई निकाह को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। तय हुआ कि जिन शादियों में नाच-गान, बैंडबाजा, बम-पटाखा आदि रस्में होंगी, उन शादियों का शहर ए काजी और उलेमा बहिष्कार करेंगे। ऐसी शादियों में वे निकाह भी नहीं पढ़ाएंगे। इस फैसले को मौजूद शहर ए काजी, उलेमाओं और विभिन्न संस्था के लोगों ने समर्थन किया। मौलाना तौफिक कादरी की सदारत में हुए इस कार्यक्रम में लोगों से मस्जिदों में निकाह और हैसियत के मुताबिक वलीमा का आयोजन करने की अपील की गई। साथ ही लोगों से दहेज का बहिष्कार करने की गुजारिश की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि मुस्लिम समाज में शादी को खर्चीला बना दिया गया। इसका असर मीडिल क्लास व गरीब तबके के लोगों पर पड़ रहा है। 30 से 40 साल क...