मंदसौर, जुलाई 31 -- दिल, दोस्ती और डांस। इन्हीं शब्दों को बयां करता हुआ एक वाक्या मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुआ है। यहां एक शख्स द्वारा अर्थी के आगे बैंड, बाजा लेकर नाचने का वीडियो सामने आया है। अंतिम यात्रा में लोग मूकदर्शक बने खड़े हुए हैं और लाल शर्ट पहने एक आदमी दिल खोलकर झूमता हुआ दिखाई देता है। दरअसल नाचने वाले व्यक्ति का नाम अंबालाल प्रजापत है। वह अपने दोस्त सोहनलाल जैन की अर्थी के आगे नाचते हुए चल रहे हैं। वजह, दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करनी है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दोस्त की अंतिम इच्छा अर्थी के आगे-आगे नाचने का यह मामला मंदसौर जिले के ग्राम जवासिया का मामला है। मृतक सोहनलाल जैन आरती की अर्थी के आगे नाचने वाले मित्र का नाम अंबालाल प्रजापत है। दोनों की दोस्ती चाय की दुकान पर हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे ...