रामपुर, मार्च 2 -- रामपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलक कॉलोनी निवासी सुरेश चंद श्रीवास्तव अपनी पत्नी ऊषा और पुत्रवधु पिंकी के साथ हल्द्वानी में एक शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे। तीनों रोडवेज अड्डे पर खड़े थे कि एक ईको कार आकर रूकी। जिसमें अन्य महिला भी सवार थी। तीनों कार में बैठ गए। इस बीच चालक ने कार को थोड़ी दूर चलाने के बाद एक दुकान पर रोक लिया। चालक पहले से ही सवार महिला को पैदल छोड़कर आने की बात कहता हुआ चला गया। आधा घंटा इंतजार करने पर भी चालक नहीं आया। जिस पर तीनों कार से उतरकर रोडवेज बस में सवार हो गए और हल्द्वानी पहुंच गए। शादी समारोह में पहुंचे पर जब बैग को चेक किया तो उसमें से आभूषण और एक लाख रुपये गायब थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...