पौड़ी, जुलाई 8 -- पंचायत चुनाव में पौड़ी ब्लाक के बैंग्वाड़ी, बलोड़ी और तमलाग ग्राम पंचायत में एक-एक ही प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। वहीं, क्षेत्र पंचायत भिताई मल्ली और केसुंदर में भी एक-एक ही प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इन सीटों पर एक ही प्रत्याशी मैदान में होने से निर्विरोध चयन होना तय है। पौड़ी ब्लॉक के आरओ और जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया ने बताया कि पौड़ी ब्लॉक की तमलाग ग्राम पंचायत में पूजा देवी, बैंग्वाड़ी ग्राम पंचायत में मानवेंद्र सिंह और बलोड़ी ग्राम पंचायत में पूजा देवी ने ही नामांकन करवाया है। क्षेत्र पंचायत भिताई मल्ली में अनीता देवी और केसुंदर में ममता देवी ने ही नामांकन किया है। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कई सीटों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। पौड़ी ब्लॉक की भिताई मल्ली, बिचली रेवड...