नई दिल्ली, मई 28 -- रेड एनवेलप सोसाइटी की रहस्यमयी कहानी अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। हर रोज नये वायरल विडियो के साथ रेड एनवेलप का गहराता रहस्य अब हवाई अड्डों या लाउंज से निकलकर शहरों की दीवारों और बिलबोर्ड तक में दिखने लगा है। हलांकि बीती रात बैंगलोर में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बाद से रेड एनवेलप के गहराते रहस्य के उपर से थोड़ा-थोड़ा पर्दा उठता दिखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात बैंगलोर की एक व्यस्त सड़क पर एक डिजिटल बिलबोर्ड पर एक आई फोन के विज्ञापन से ठीक पहले एक QR कोड कुछ सेकंड्स के लिए पब्लिक डिस्प्ले पर दिखा और फिर गायब हो गया। इस बार के QR कोड में खास बात यह रही कि कोड को स्कैन करने पर एक वेबसाइट - redenvelope.club - पर डाईरेक्ट किया हुआ पाया गया। https://www.instagram.com/reel/DKLxdJvxF8O/?igsh=aGhxaD...