रामपुर, मई 22 -- केमरी थाना क्षेत्र के इमामवाडा निवासी खैरूल निशा ने पुलिस महानिदेशक आरपीएफ को शिकायत पत्र देकर बताया कि 17 मई को उसका बेटा आफताब घर से शैलून पर कार्य करने के लिए बैंगलूरू गया था। वह 18 मई को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जक्शन पर पहुंचा और बैंगलूरू जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। रास्ते में उसने अपने भाई को फोन पर जानकारी दी कि कुछ बदमाश उसके पीछे पड़े है और गलत बारदात करना चाहते है। फोन पर बात करते समय ही वह रास्ते में आए डोन जक्शन पर उतर गया और आरपीएफ से मदद मांगी। जिसके बाद संबंधित डोन आरपीएफ थाने से एक कर्मी ने फोन पर आफताब के भाई जीशान को बताया कि उसके भाई को दूसरी गाड़ी से बैंगलूरू के लिए रवाना कर रहे है। आरोप लगाया कि उसका बेटा अभी तक बैंगलूरू नहीं पहुंचा है। पीड़िता ने गुमशुदगी दर्ज कर बेटे का तलाशने की मांग की है।

हि...