मधुबनी, मई 10 -- बिस्फी। बलहा पंचायत के बैंगरा में शुक्रवार से विष्णु महायज्ञ की शुरूआत पूर्ण धार्मिक एवं वैदिक विधि से शुरू हुआ। इस अवसर पर एक विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें 501कन्या एवं श्रद्धालु शामिल हुए।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं बलहा घाट स्थित धौंस नदी से पवित्र जल कलश में भरीं।फिर पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ विभिन्न गली-मुहल्ला से होते हुए कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...