नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अमिताभ बच्चन के काम की सभी तारीफ करते हैं। आज तक बिग बी का जो काम को लेकर पैशन है वैसा कम लोगों में है। बिग बी के साथ जो भी काम करते हैं वो हमेशा उनकी एक्टिंग के फैन हो जाते हैं। अब डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बिग बी को लेकर एक किस्सा बताया जब वह उनके साथ फिल्म एक अजनबी में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे बैंगकॉक में बिग बी ने वहां का कल्चर एक्सप्लोर करना चाहा और तभी वह एक एक्जॉटिक पार्टी में पहुंच गए थे।बैंगकॉक में स्ट्रिप क्लप गए बिग बी फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में अपूर्व ने कहा, 'मैंने कहा सर ये पटपोंग है, यहां लाइव शोज होते हैं। अगर मैं आपको यहां लेकर जाऊंगा तो दंगे हो जाएंगे। उन्होंने कहा नहीं हम जाएंगे। तो मैंने कहा चलो। अपूर्व ने बताया कि उनके साथ अर्जुन रामपाल, प्रोड्यूसर बंटी वालिया और बाकी कई लोग...