बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- बैंक हड़ताल मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के हित में : रजनीश 17 मांगों को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मी आज रहेंगे हड़ताल पर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का मिला समर्थन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के सदस्य रजनीश कुमार सिन्हा ने कहा की बुधवार को बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के हित में है। 17 मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला है। सरकार दिन पर दिन ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर अंकुश लगाती जा रही है। यह श्रमिक हित में नहीं है। बैंको में निजीकरण पर तत्काल रोक लगे और बैंको में पर्याप्त भर्ती हो, जिससे की ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवायी जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के ल...