गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण लेने वाले आवेदकों को परेशानी नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों अब हर बुधवार को विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत गठित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की समीक्षा बैठक की। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 2,000 लाभार्थियों को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष पोर्टल पर 4,544 आवेदन प्राप्त हुए। जांच के बाद 2,853 आवेदन 23 बैंकों की विभिन्न शाखाओं को भेजे गए। बैंकों की जांच के बाद 1,691 आवेदन अपूर्ण पाए गए। इनमें से बैंकों ने 758 में ऋण स्वीकृत किया और 770 को ऋण उपलब्ध कराया। डीएम ने सभी बैंकों को ...