जहानाबाद, अगस्त 7 -- कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को दी गयी जानकारी गांव तक जाकर ग्राहकों को बैंक की योजनाओं से कराया जाएगा अवगत कुर्था, निज संवाददाता कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक आपके हर प्रकार के आर्थिक कठिनाइयों और जीवन की हर समस्या के हल में सहायक है। उन्होंने सरकार और बैंक द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि मात्र 20 रूपये अदा करने के बाद दो लाख के दुर्घटना बीमा की राशि नामित व्यक्ति को दिए जाने के प्रावधान है। जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, किसानों के लिए किसान क्रेडिट, युवाओं के व्यापार और पढ़ाई की योजना व्यापारियों के लिए सस्त...