औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- राष्ट्रव्यापी पंजाब नैशनल बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर दिन की तरह बैंक पहुंचने वाले कई ग्राहक हड़ताल के कारण वापस लौट गए। पीएनबी रफीगंज शाखा के प्रबंधक सुधीर वर्मा और कियाखाप बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार निराला ने बताया कि बैंकिंग उद्योग से जुड़े कई मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई। बैंक के बाहर सभी कर्मचारी अपनी हड़ताल का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान अजीत कुमार सिंह, सुनील वर्मा, सरोज सिंह, संजीव कुमार, अनीता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...