हाजीपुर, सितम्बर 14 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से एक ग्राहक के खाता से 99 हजार 500 रुपए जालसाज द्वारा निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्राहक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहसा पश्चिमी गांव वार्ड नंबर 07 निवासी अजय कुमार सिंह ने भगवानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी हैं। दर्ज मामले में कहा गया है की मेरे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया खाता से जालसाज द्वारा अपने युपीआई / चेक से 04 सितंबर 25 को 99 हजार 500 सौ रुपए का निकासी कर लिया गया। तत्पश्चात बैंक जाकर आवेदन देकर खाता लॉक करवाया। भगवानपुर थाना में आवेदन देने गया तो कहा गया की साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया जाए। तब साइबर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करावाई। आवेदन में बैंक द्वारा दिए गए बैंक डिटेल्स का छाया प्रति संलग्न है। जिसमें मुझे बताया गया है की विशाल चक्...