संभल, अगस्त 1 -- नगर के गणेश कॉलोनी निवासी एक युवती सहित चार लोगों पर प्रथमा बैंक से 9.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पिकेश कुमार की तहरीर पर सिद्धार्थ, प्रमोद, नीलेंद्र और सजली के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ पुत्र प्रेमपाल, निवासी लोधियान मोहल्ला ने 9,70,000 का एक चेक प्रमोद कुमार निवासी गणेश कॉलोनी के नाम जारी किया था। बैंक खाते में पर्याप्त राशि न होने के बावजूद बैंक कर्मी की चूक के चलते धनराशि प्रमोद कुमार के खाते में जमा हो गई। धनराशि खाते में आने की जानकारी होते ही प्रमोद ने अपने पुत्र नीलेंद्र और पुत्री सजली के साथ मिलकर बैंक की एक महिला कर्मचारी पर दबाव डालते हुए 8,80,000 निकाल लिए, जबकि शेष 90,000 यूपीआई के माध्यम से बेटी सजली के खाते में ट्रांसफ...