लखीसराय, मई 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गंगासराय स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को एक बड़ी ठगी की वारदात को लोगों की सतर्कता ने विफल कर दिया। बैंक से दो लाख की निकासी कर रही महिला और उसकी बेटी से 39 हजार रुपये की ठगी कर भाग रहे दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार गंगासराय के वार्ड संख्या एक निवासी योगी पासवान की पत्नी कुमकुम देवी अपनी बेटी चांदनी के साथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के गंगासराय शाखा में चेक के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी के लिए पहुंची थी। निकासी के बाद जब वह बैंक परिसर में पैसे गिन रही थी। तभी दो व्यक्ति वहां पहुंचे, जिसमें एक ने मना करने के बावजूद नोटों की गिनती में मदद करने का बहाना बनाया। इसी दौरान चुपके से 39 हजार रुपये की चोरी कर ली। जिसे बैंक ...