देवघर, नवम्बर 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के साप्तर गांव स्थित इंडियन बैंक से पशुपालन विभाग का फर्जी लाभुक बनाकर 17 लाख 23 हजार 50 रुपए के निकासी मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। इस मामले में बैंक के जोनल नोडल हेड देवघर के शशि भूषण मिश्रा के आवेदन पर पुलिस ने धनबाद जिले के बारामुली निवासी विष्णु गोप, धनबाद के सूरज कुमार,किशन कुमार, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के हथवारी गांव निवासी धीरेंद्र यादव, खमरबाद निवासी संतोष कुमार मंडल, गुणधार मंडल और और गव्य विकास विभाग के सरताज को आरोपी बनाया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा खमरबाद निवासी गुणधार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सभी नामजद आरोपी सुनियोजित षड्यंत...