समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- समस्तीपुर। नगर थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10 करोड़ के आभूषण व 15 लाख की नकदी लूट के मामले में एक और बदमाश धर्मनाथ सिंह उर्फ धरमा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि समस्तीपुर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से धरमा को बुधवार रात पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से दबोचा। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि वह पटना के रामकृष्णा नगर में बैंक लूट के रुपये से जमीन खरीदकर आलीशान मकान बनवा रहा था। पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 45 लाख रुपये मूल्य के 375 ग्राम सोना और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। धरमा वैशाली ज...