जौनपुर, जनवरी 29 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गोल्ड लोन के जेवरात गायब होने सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद शाखा प्रबंधक विवेकानंद ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण के जांच में जुटी है। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि कितने ग्राहकों का आभूषण गायब हुआ है। बैंक में गोल्ड लोन के तहत ऋणी द्वारा जमा कराए गए आभूषण बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखे जाते हैं। एक ऋणी महिला ने अपना बकाया चुकाकर जेवरात आभूषण लिया तो पता चला कि उसके कुछ आभूषण गायब हैं। यह सुनते ही बैंक के कर्मियों ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि अन्य उपभोक्ताओं के लॉकर से भी आभूषण गायब हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद...