सिमडेगा, मार्च 4 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को विस सत्र में आम जनता के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विस पटल पर मांग रखी। उन्होंने कहा कि बैंकों में ग्राहकों को बैंक का चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा है कभी आधार कार्ड सुधार के नाम पर, कभी आईएफसी कोड के नाम पर, बैंकों में उपभोक्ताओं को दौड़ाया जाता है। परिणाम स्वरुप ग्रामीण बैंक खाता से पैसा नहीं निकाल पाते है। उन्होंने कहा कि जिसके कारण किसान, विद्यार्थी छात्र छात्राएं अपना छात्रवृत्ति योजना का पैसा नहीं निकाल पाते हैं। उन्होंने कहा कि बैंको के इस रवैए से आम जनता बहुत त्रस्त है। ख़ासतौर से वो लाभुक समिति जो सरकारी योजना मनरेगा आदि का पैसा भी सही समय पर नहीं निकलता है। उन्होंने सदन के माध्यम से बैंकों को ससमय केवाईसी करने का निर्देश देने की मांग की, जिसस...