मैनपुरी, जुलाई 5 -- बैंक में काम करने के बाद घर लौट रहे स्टेट बैंक के कर्मचारी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। कोतवाली पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन वे सभी घरों से भाग निकले हैं। श्रेयांश मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा निवासी छोटा बाजार कस्बा भोगांव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आगरा रोड स्थित शाखा में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है। 4 जुलाई की शाम वह बैंक में काम करने के बाद घर जानने के लिए ई रिक्शा में बैठकर बस स्टैंड की तरफ आ रहा था। तभी भीमसेन मंदिर के निकट ई रिक्शा से उसे दबंगों ने उतार लिया और जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी ऋषभ उर्फ अंबर याद...