मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर /चेतगंज। थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी संदीप कुमार यादव को बैंक से लोन 5 लाख लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 82681 रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार संदीप ने चील्ह पुलिस थाने में अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवा दी है l संदीप के मोबाइल पर बुधवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और वह अपने आप को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बता कर बताया l बोला कि आपका 500000 लाख रुपये का लोन अप्रूवल हो गया है l आप अपने डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर भेज दीजिए l जैसे ही संदीप ने अपना आधार, कार्ड पैनकार्ड, बैंक पासबुक आदि दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजा,पुनः कॉल आया कि आपका लोन कंफर्म हो गया है फाइल चार्ज के लिए कुछ रुपये देना होगा l थोड़ा-थोड़ा करके कई बार में ठगों ने 82681 रुपये ट्रांजैक्शन करा लिए l फिर भी लोन का रुपया न आने पर...