महाराजगंज, जुलाई 7 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। इंडियन बैंक से लोन लेकर घर निर्माण न करने और पैसे का दुरुपयोग करने के मामले में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद नौतनवा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर ने न्यायालय में वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि थाना क्षेत्र के गांव करैलिया विनायकपुर निवासी सुनील चंद जायसवाल ने बीते 19 जनवरी 2025 को इंडियन बैंक से 25 लाख का हाउसिंग लोन लिया था। दो मंजिला घर बनाने के बजाय पैसे का दुरुपयोग कर दिया गया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर सुनील चंद जायसवाल सहित एक अज्ञात के विरुद्ध संपत्ति अर्जित करने व जालसाजी के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन...