फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता: सराय थाना पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदरपुर दिल्ली निवासी विवेक कुमार की पत्नी अंजलि ने बताया कि उसे 50000 की लोन की जरूरत थी। मंजू नामक एक महिला लोन कराती थी । जिसका ऑफिस स्टैंड फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के सामने बदरपुर में है। लोन लेने के लिए आनंदपुर डेयरी सेक्टर 37 निवासी देवेंद्र, बदरपुर निवासी सुबोध कुमार, बदरपुर साउथ दिल्ली निवासी मुकीम खान, मोलडबंद निवासी मंजू देवी, सुशीला,मोहित कुमार, अजय कुमार, महेशराम निवासी शुभम गार्डन बदरपुर, एहसान निवासी बदरपुर, सोनी निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़, ममता कुमारी निवासी बदरपुर, मुन्ना कुमार निवासी बदरपुर सभी मंजू से उसके ऑफिस जाकर मिले। सभी लोन की बात मंजू से की और मंजू ने उन्हें लोन के लिए स...