देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। बैंक से लेकर सरकारी कार्यालयों में रिश्वत की जड़ मजबूत हो गई हैं। बिना नजराना का काम करना सरकारी कार्यालयों में आसान नहीं है। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच सीबीआइ व एंटी करप्शन की टीम की नजर देवरिया जिले के कार्यालयों में है। आए दिन कार्रवाई भी हो रही है, बावजूद इसके अधिकारी व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। एक दिन पहले सीबीआइ लखनऊ की शाखा की टीम ने आयकर कार्यालय में छापेमारी कर ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ओएस अजय कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद सरकारी विभागों में खलबली मची रही। इसके पहले भी सीबीआइ ने जनपद में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर रिश्वत लेने का भंडाफोड़ कर चुकी है। 11 जनवरी 2024 को सीबीआइ की टीम ने तरकुलवा के कंचनपुर स्थित एक बैंक में छापेमारी कर शाखा प्रबंधक व एक अन्...