नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 15 साल से फरार 'डबल-मॉर्गेजिंग' घोटाले के मास्टरमाइंड को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धीरज कुमार उर्फ परवेश शर्मा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रोहिणी स्थित एक ही संपत्ति को दो अलग-अलग बैंकों में गिरवी रखकर 44.95 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। आरोपी लंबे समय से अपनी पहचान बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। एडिशनल सीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मामला ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (अब पीएनबी) के मैनेजर की शिकायत पर आधारित है, जिसके बाद 15 मार्च 2019 को ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि धीरज ने 'परवेश शर्मा' नाम की फर्जी पहचान बनाई और उसी आधार पर रोहिणी की एक संपत्ति की नकली सेल डीड्स व फर्जी मालिकाना हक...