मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में बैंक से रेकी कर छिनतई और झपट्टा मारने का शक कोढ़ा गैंग के बदमाशों पर है। ज्यादातर मामलों की जांच में यह बात सामने आया है। कटिहार के कई शातिरों पर शहर में घटना को अंजाम देने का शक है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस की टीम अब बैंक में जाकर मौजूद लोगों की जांच करेगी। इसके अलावा सभी थाने की पुलिस को कोढ़ा गिरोह पर कार्रवाई को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस गैंग के बदमाशों पर की गई कार्रवाई का मॉनीटरिंग सिटी एसपी खुद करेंगे। बीते साल 2024 में शहर के सदर, काजीमोहम्मदपुर और मिठनपुरा इलाके में एक के बाद एक कई चेन स्नैचिंग और छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है। ज्यादातर मामलों में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई में शिथिलता बरती जा रही ह...