सीवान, नवम्बर 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से पचास हजार रुपये निकासी कर अपने पुत्र के साथ घर जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने रुपया सहित थैला छीन कर फरार हो गए। घटना बुधवार के शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के खैरवां निवासी हरेंद्र राय की पत्नी फुलपति देवी ने बताया कि वह बुधवार को बंधन बैंक से पचास हजार रुपया लोन का निकासी कर अपने पुत्र सुनील कुमार राय के साथ साइकिल से घर जा रही थी । समय लगभग शाम का पांच बज रहा था । अंधेरा छाने लगा था । एनएच 331 पर सारीपट्टी गांव के पास बाइक पर बदमाशों ने चलते ही रुपया सहित थैला छीन फरार हो गए । घटना होते ही महिला एवं उसका पुत्र रोने चिल्लाने लगा । ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह...