छपरा, नवम्बर 24 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि बनियापुर बाजार स्थित पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से सोमवार को उचक्के ने दस हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला हाफिजपुर निवासी रामावती देवी बताई जाती है। पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया है कि वह बैंक से दस हजार रुपये निकाल कर बनियापुर मुख्य बाजार में जा रही थी तभी उसके पीछे-पीछे दो व्यक्ति उनके पास आए। युवकों ने बोला कि मेरे पास खुदरा रुपया है। आप इसे रख लीजिए और मुझे अपना नोट दे दीजिए। ऐसा बोलकर रुपये ले लिया और कागज का गड्डी मुझे पकड़ा दिया। जब तक वह समझ पाती तबतक वे लोग वहाँ से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता रोते हुए बैंक में चली गई। इस संबंध में बनियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। धरना में सारण शिक्षक संघ ने...