कौशाम्बी, मई 23 -- मंझनपुर कोतवाली के सिराथू रोड पर शुक्रवार को बैंक से रुपया लेकर ष्घर जा रहे दंपती को लूटने का प्रयास किया गया। बैग छीनकर बदमाश भाग रहे थे। दंपती के शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने घेर लिया तो बदमाश बैग छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दंपती ने अपनी ओर से तहरीर नहीं दी है। पुलिस इस मामले में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए बैंक के अलावा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया है। बिना तहरीर मिले ही पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिलने की पूरी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...