अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर शनिवार को एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। ठग बुजुर्ग से 24 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी हरीलाल वर्मा (80) के साथ हुई। पीड़ित हरीलाल वर्मा शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे थे, जहां से उन्होंने 24 हजार रुपये की नकदी निकाली। जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले, एक युवक ने उन्हें रोक लिया और पहचान का हवाला देते हुए कहा चाचा आप मुझे पहचान नहीं रहे हैं? आपके लड़के की जहां शादी हुई है, मैं वहीं का रहने वाला हूं। मैं स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता हूं, मेरा आवास महिला अस्पताल में है, चलिए चाय-पानी करते हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ठग युवक की चिकनी बातों में आ गए और उसके साथ जलालपुर महिला अस्पताल पहुंच...