गढ़वा, अप्रैल 3 -- मझिआंव। बस स्टैंड स्थित एसबीआई की बरडीहा शाखा के नीचे बुधवार को ग्राहकों के खाता से संबंधित दस्तावेज भारी मात्रा में फेंका हुआ पाया गया। दस्तावेज में एप्रूव किया हुआ खाता, खोलने वाला फॉर्म, विजय यादव लालगड़ा, बिगनी कुंवर हरिगांवा, अजित कुमार सिंह बलिगढ़ सहित अन्य लोगों का शाखा प्रबंधक का हस्ताक्षर व मुहर लगाया हुआ आधार कार्ड व पैन कार्ड, विभिन्न प्रकार के फॉर्म, ग्राहकों के खाता खोलते समय एप्रूव किया हुआ हस्ताक्षर व मुहर के साथ फॉर्म सहित अन्य दस्तावेज फेंके पाये गये। उक्त संबंध में लोगों का आरोप है कि अगर बैंक के इस तरह के गोपनीय दस्तावेज किसी के हाथ लग जाते हैं तो पलक झपकते ही उनका बैंक खाता खाली हो सकता है। लोगों का आधार कार्ड एक गोपनीय दस्तावेज होता है क्योकि उसी आधार कार्ड के नंबर से हैकर खाता खाली कर देते हैं। मामले ...