जहानाबाद, फरवरी 11 -- घोसी थाना के गेट के समीप पीएनबी शाखा में हुई घटना, पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना के मेन गेट के समीप पीएनबी बैंक शाखा में मंगलवार की दोपहर एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। दरअसल अहियासा निवासी श्याम देव महतो घोसी थाना के समीप पीएनबी बैंक शाखा से 18 हजार रूपए पैसे की निकासी कर घर वापस लौट रहे थे। तभी बैंक शाखा परिसर में ही दो युवकों ने बुजुर्ग से 18 हजार रुपए ठगी कर भाग निकला। इस संदर्भ में पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वह पैसे की निकासी कर वापस आ रहे थे इसी दौरान एक युवक पैसे गिनने के बहाने उनसे पैसे ले लिया और उनके हाथ में पैसे का दूसरा बंडल दे दिया। जब तक बुजुर्ग कुछ समझ पाते हैं तब तक वह युवक बगल में खड़ा दूसरे युवक को पैसा दे द...