जहानाबाद, अप्रैल 30 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे रमेश कुमार एवं उनकी पत्नी के साथ 36 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पैसा ठगी गिरोह के द्वारा पैसा निकाल कर जा रहे महिला से पैसा गिनने के नाम पर 50000 रुपए लिया गया। उसके बाद 14000 वापस किया गया एवं 36000 की ठगी की गई। इस मामले में रमेश कुमार के द्वारा सदर थाने में आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठग गिरोह का आदमी आया और ठगी करके चला गया है। इस मामले में सदर थाने में पैसा ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...