नई दिल्ली। बृजेश सिंह, अप्रैल 29 -- दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत हर माह 2500 रुपये तो देगी, लेकिन महिलाएं उसका एक हिस्सा ही बैंक खाते से निकाल सकेंगी। सरकार ने महिलाओं को योजना के तहत मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा आरडी खाते में जमा करने का फैसला किया है। योजना की यह राशि एक निश्चित समय (लॉक इन पीरियड) के बाद ही निकाली जा सकेगी। वह लॉक इन पीरियड क्या होगा, कितनी रकम आरडी खाते में जमा होगी, इसका फैसला योजना लागू करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की बैठक में किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने बीते 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी थी। इसे उप-राज्यपाल की भी हरी झंडी मिल चुकी है। सूत्रों मुताबिक, योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली 2500 ...