जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- बिष्टूपुर स्थित इंडियन बैंक की महिला कर्मचारी आशा कुमारी द्वारा खाताधारकों का पिन साइबर गिरोह को देने के मामले में पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। मामले में शाखा प्रबंधक अल्का कुमारी के बयान पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इस मामले में आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में अब आशा कुमारी के मोबाइल, टैब और कंप्यूटर सिस्टम की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। साथ ही, जिस देवघर स्थित व्यक्ति को पिन भेजने की बात सामने आई थी, उसके मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और लोकेशन भी खंगाले जा रहे है। आशा कुमारी से पूछताछ कर उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मंगवाई गई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि उसने निलंबित कर्मचारियों की आईडी का उपयोग कर बैंकिंग सिस्टम तक पहुंच बनाई थी। पुलिस अब यह जांच कर ...