साहिबगंज, फरवरी 21 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। शहर के अंदर बाइपास के पास राधा रानी मिठाई दुकान के समक्ष से गुरुवार को दिन दहाड़े में बाइक के हैंडल में टंगा झोला समेत एक लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गया। मामले को लेकर चावलछल्ला ( बिशनपुर) निवासी मजीबुर रहमान ने बरहड़वा थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मजीबुर रहमान ने बताया कि वे लाधोपाड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के माता सरस्वती वाहिनी की संयोजिका नूरनेसा बीबी का पति हैं। उनकी पत्नी के शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने के कारण वे विद्यालय के मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए चेक के माध्यम से रुपए की निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक की बरहड़वा गुरुवार को सुबह 10.45 बजे पहुंचे। चेक के माध्यम से बैंक से कुल 1.20 लाख रुपए की निकासी की एवं बैंक के अंदर ही बाजार में सामान की खरीदारी के लिए बीस हजार...