छपरा, जून 11 -- बनियापुर । बैंक से राशि निकासी कर घर जाने के क्रम में चालीस हजार रुपये की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी परशुराम सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह बैंक से चालीस हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था। वह रुपये और मोबाइल बैग में रखा था। एक बाइक मैंकेनिक की दुकान पर वह रुका था। इसी बीच उनका बैग चोरी कर लिया गया। थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में की जा रही है। शॉर्ट सर्किट से थाने में जब्त दो बाइक जलकर नष्ट एकमा। बिजली के शॉर्ट सर्किट से थाने में रखे जब्त वाहनों में से दो बाइक जलकर राख हो गयीं। पुलिस पदाधिकारी व अग्नि शमन मशीन द्वारा थोड़ी ही देरी में आग पर काबू पा लिया गया। ऑटो-कार की टक्कर में चार घायल, दो रेफर मशरक।...