बरेली, मई 18 -- मीरगंज, संवाददाता। बैंक से निकलने ग्रामीण से दो अज्ञात लोगों ने 15000 रुपए छीन लिए। रुपए छीनकर दोनों फरार हो गए। ग्रामीण ने समाधान दिवस में एसएसपी से इसकी शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सलामतगंज निवासी धर्मा पुत्र डालचंद शनिवार को स्टेट बैंक पहुंचे। अपने एकाउंट से 15000 रुपये निकाले। रुपए जेब में रखकर वह बैंक से बाहर निकले। रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उनसे सारे रुपए छीनकर फरार हो गए। ग्रामीण ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। ग्रामीण ने तहसील में चल रहे समाधान दिवस में शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने एसओ को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक और सर्विस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरे में किशोर बैंक से निकाल कर रोड पर खड़ी कार के पीछे से निकलता दिखा। उसके बाद एक बाइक उसके...