हल्द्वानी, अप्रैल 2 -- हल्द्वानी। जज फॉर्म निवासी एक महिला बुधवार को नगर निगम के पास बैंक में लेनदन के काम से आई थी। महिला ने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कैश निकाले और घर की ओर आने लगी। किसी काम के लिए उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से एक लाख रुपये गायब थे जबकि 50 हजार रुपये पर्स में रखे थे। घबराते हुए महिला कोतवाली पहुंची। जहां सहायता हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तत्काल महिला के साथ दो सिपाहियों को मौके पर भेजा गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। महिला ने रुपये चोरी होने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक पुलिस को चोरी के साक्ष्य नहीं मिल सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...