हरिद्वार, मई 26 -- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन की धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि साल 2023 में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि महिला लंबे समय से फरार चल रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 77 लाख रूपए का लोन लिया था। जून 2023 को अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक कटहरा बाजार के शाखा प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर 13 महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर कूट रचित दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी से बैंक से 77 लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...