फरीदाबाद, मार्च 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रकों की बॉडी रिपेयर करने वाली फर्म द्वारा मशीन खरीदने के नाम पर दो करोड़ रुपये का ऋण लेकर हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केनरा बैंक शखा की प्रबंधक से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मैसर्स दिल्ली बॉडी रिपेयरिंग ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर-58 में है। इसका मालिक सेक्टर-62 आशियाना सोसाइटी निवासी इस्ताक है। यह फर्म ट्रक की बॉडी का मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मरम्मत और कंस्ट्रक्शन का काम करती है। इस फर्म के संचालक ने केनरा बैंक की सेक्टर-31 से चार हुंडई रमार्ट एरकेवेटर मशीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये के ऋण का आवेदन किया था। 27 अगस्त वर्ष 2024 को बैंक शाखा प्रबंधन द्वारा ऋण स्वीकृत कर लिया गया था। 30 अगस्त को बैंक ने फर्म के खाते में दो ...