जहानाबाद, जुलाई 19 -- बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता शहर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में शनिवार को बैंक के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक शैलेश सिन्हा की अध्यक्षता में अन्य बैंकरो तथा ग्राहकों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 118 में स्थापना दिवस पर केक काटा और एक दूसरे का मुंह मीठा किया। स्थापना दिवस को लेकर बैंक को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वही बैंक प्रबंधन ने अपने सम्मानित ग्राहकों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया था। मौके पर ब्रांच मैनेजर शैलेश सिन्हा ने कहा कि इस बैंक की स्थापना राष्ट्रवादियों ने की थी ताकि भारतीय व्यापारियों को आर्थिक उन्नति में मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि तबसे बैंक ने अपनी कार्यकुशलता के बूते सुनहरा सफर तय किया है। जहानाबाद में वर्ष 2011 से हम अपनी सेवा...