हाजीपुर, जून 30 -- महुआ,एक संवाददाता बैंक से रुपए निकाल कर वापस घर लौट रही महिला को धक्का देकर बाइक सवार उचक्कों ने उसे गिरा दिया। फिर उसके गले से सोने के चेन छीन ली और निकल भागे। यह घटना सोमवार को महुआ थाने के हरपुर बेलवा भवानी चौक के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के हरपुर बेलवा निवासी राजीव सिंह की मां और स्व रत्नेश सिंह की पत्नी वीणा देवी सेंट्रल बैंक की शाखा हरपुर बेलवा से रुपए निकाल कर पैदल वापस अपने घर लौट रही थी। इसी बीच पीछे से आए दो बाइक पर सवार उचक्के ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गले से सोने की चेन लौटकर महुआ की ओर निकल भागे। महिला के पुत्र राजीव सिंह ने बताया कि तनिष्क की 3 लाख के चेन खरीदकर मां को पहनने के लिए दिए थे। उन्होंने यह भी बताया कि शायद बदमाशों को मां द्वारा बैंक से निकाले गए रुपए का पता नहीं था। अन्यथा...