बगहा, जून 17 -- नौतन। थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलपुर बजार में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही नाबालिग का अपरहण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि बीते तेरह जून को उनकी नाबालिग किशोरी घर से पैसा निकालने के लिए मंगलपुर ग्रामीण बैंक में गई। रुपये निकाल वह घर लौट रही थी। तभी रास्ते में बरियारपुर निवासी जीरयोधन राम, अर्जुन राम, करन राम व नंदलाल राम किशोरी को रोक कर जबरन चार पहिया गाड़ी में शादी के नियत से अपहरण कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर किशोरी के पिता जब नामजद लोगों के घर गये तो कुवदरी देवी, फुलमति देवी, ललिता देवी व सुगांधी देवी ने दो दिन में किशोरी को लौटाने की बात कही। अब वह इससे इनकार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...