फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा पुलिस की राज्य अपराध शाखा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बैंक से ऋण दिलाने एजेंट और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर से सरकारी कर्मचारियों के फर्जी पहचान पत्र तैयार कर आसानी से बैंक ऋण दिलवा देता था। इस मामले में आरोपी की सहयोगी युवती फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी 'बंटी-बबली फिल्म की तर्ज पर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। वर्ष 2022-23 के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सैनिक कॉलोनी शाखा से 45 लोगों को सात करोड़ 64 लाख 17 हजार रुपये का ऋण दिया गया था, लेकिन ऋण लेने वाले लोगों ने बैंक को रकम वापस नहीं। ऋण लेने वाले काफी लोगों का पता ही नहीं चला। कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने ऋण लिया ही नहीं था। इस पर गत वर्ष डबुआ थाने में यह मामला दर्ज हुआ था...